आगरा ज्वैलरी शोरूम में लूटपाट व कारोबारी की हत्या का आराेपित मुठभेड़ में ढेर, सुमित गिरफ्तार
आगरा, 6 मई (हि.स.)। सिकंदरा थाना क्षेत्र के बोदला रोड पर कारगिल चौराहा के पास स्थित बालाजी ज्वैलरी शोरूम में लूटपाट और कारोबारी की हत्या मामले के एक आराेपित काे पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया और एक अन्य काे गिरफ्तार किया है।दोनों सगे भाई बताए जा रहे है। पुलिस ने बदमाश की निशानदेही पर लूटे के जेवरात और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है।
दरअसल, सिकंदरा में 2 मई को बाइकसवार बदमाशों ने बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम में लूटपाट की थी। यहां बदमाशाें ने 22 लाख रुपये से ज्यादा के जेवरात लूटने के दाैरान शोरूम के सामने ही सर्राफा कारोबारी योगेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना से कारोबारियों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद से पुलिस संदिग्ध बदमाशों की तलाश में जुटी थी।
आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के मुताबिक मंगलवार तड़के सूचना मिली ज्वैलर योगेश चौधरी की हत्या और ज्वैलरी शोरूम से लूटपाट करने वाले बदमाशों की सिकंदरा थाना इलाके में अंसल एपीआई के पास घेराबंदी की गई। पुलिस टीम देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी थी, जवाबी फायरिंग में घायल बदमाश और एक अन्य बदमाश काे गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से घायल अमन को हॉस्पिटल पहुंचाया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश की पहचान सुमित के रूप में हुई। अन्य फरार बदमाश फारुख की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। फरार फारुख पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके अलावा घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये नगद इनाम दिया जाएगा। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। अमन और सुमित दाेनाें सगे भाई बताए जा रहे हैं और ज्वैलरी शोरूम में लूटपाट और ज्वेलर योगेश चौधरी की हत्या में शामिल थे।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि मंगलवार तड़के सिकंदरा थाना इलाके में अंसल एपीआई के पास ज्वेलर्स योगेश चौधरी की हत्या और शोरूम से लूटपाट करने वाले बदमाश अमन यादव और सुमित के साथ मुठभड़ हुई, जिसमेें अमन मारा गया है और सुमित काे गिरफ्तार किया गया है। लूट में अमन और सुमित के साथ वारदात में फारूख भी शामिल था। वही बाइक चला रहा था। फिलहाल फारुख फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। उन्हाेंने बताया कि पुलिस ने सुमित की निशानदेही पर ज्वैलरी शोरूम से लूटे गए सोने-चांदी के गहने, नगदी और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है। पकड़े गए सुमित ने बताया है कि कर्जे की वजह से मकान गिरवी था, इससे परिवार परेशान था। इसी के चलते बालाजी ज्वैलरी शोरूम को लूटने का प्लान बनाया था।
मुठभेड़ पर सपा ने उठाया प्रश्न आगरा की इस मुठभेड़ काे लेकर समाजवादी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट किया है। पाेस्ट में लिखा है कि भाजपा सरकार में अपराध और अपराधियों का वर्चस्व है। जब भाजपा सरकार अपराध रोक नहीं पाती है तब फर्जी एनकाउंटर करवाती है और यादव एंगल ढूंढती है। जब यादव नहीं मिलता तो जबरन यादव खोजकर या किसी अन्य जाति के व्यक्ति को यादव बताकर सपा को बदनाम करने की साजिश रचती है। आगरा में जो एनकाउंटर हुआ है, वो युवक किसी अन्य जाति का है, लेकिन उसे यादव बताकर प्रचारित किया जा रहा है। सपा को बदनाम करने की साजिश भाजपा और पुलिस ने रची है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश