प्रयागराज: ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत,पति घायल
प्रयागराज,06 मई (हि.स.)। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में चौराहे के समीप मंगलवार को ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मोटर साइकिल सवार महिला की मौत हो गई। हादसे में उसका पति घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और महिला के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि शंकरगढ़ बाजार में चौराहे के समीप मंगलवार को ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार रंजना देवी 28 वर्ष पत्नी नवीन वर्मा निवासी डांडी महेवा थाना नैनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में रंजना का पति नवीन घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतिका रंजना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के संबंध में रंजना के भाई सुरेश कुमार ने बताया कि मेरी बहन एवं बहनोई मोटरसाइकिल से मेरे घर चित्रकूट जा रहे थे लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया।