शल्य चिकित्सा उपकरणों और प्रत्यारोपण में लोहिया संस्थान क्वालीफाइड
एशिया के 30 अस्पतालों में लोहिया संस्थान शामिल
लखनऊ, 17 मार्च (हि.स.)। डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यू ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ को एचआईसीसी समिति की बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन सहयोग केंद्र ने एशिया सेफ सर्जिकल इम्प्लांट कंसोर्टियम क्यू.आई.पी. 2024 से सम्मानित किया। यह सम्मान शल्य चिकित्सा उपकरणों और प्रत्यारोपण के पुनर्संसाधन में डॉ. आरएमएलआईएमएस के असाधारण मानकों को मान्यता देता है। इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए लोहिया संस्थान को ”क्वालीफाइड” के रूप में प्रतिष्ठित किया गया है। एशिया के 30 प्रसिद्ध अस्पतालों में लोहिया संस्थान भारत में ”क्वालीफाइड” के रूप में उभरा है। लोहिया संस्थान में हर महीने लगभग 1,400 शल्य चिकित्सा हो रही है।
एचआईसीसी समिति की ओर से लोहिया संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) सी.एम. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. ए.के. सिंह, प्रो. ज्योत्सना अग्रवाल और प्रो. मनोदीप सेन ने सोमवार को यह पुरस्कार स्वीकार किया। इस बैठक में डब्लूएचओ सहयोग केंद्र हांगकांग के सह-निदेशक सेटो विंग हांग की वर्चुअल उपस्थिति थी।
————-