शामली। राष्ट्रीय लोकदल की जिला कार्यकारणी का विस्तारण करते हुए 8 जिला उपाध्यक्ष, 16 जिला महासचिव व 33 जिला सचिव मनोनीत किए गए। जनपद के 10 नगरों के नगर अध्यक्ष मनोनीत किए गए, जिसमें शामली नगर में बसपा छोडकर रालोद में शामिल हुए श्रीपाल गोयल को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

गुरूवार को जिलाध्यक्ष चैधरी वाजिद अली ने जिला कार्यकारणी की घोषणा करते हुए 8 जिला उपाध्यक्ष, 16 जिला महासचिव व 33 जिला सचिव मनोनीत किए गए। शामली नगर से श्रीपाल गोयल, जलालाबाद से वसीउल्ला खां, कांधला से इरफान तुर्की, गढीपुख्ता से आजम खान, ऊन से प्रमोद कुमार, बनत से अलबेद उर्फ बिटटू, एलम से सत्यवीर पंवार, थानाभवन से महबूब मियां, झिंझाना से शफाकत खान, कैराना से इमरान को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

देवानंद गौड को जिला कोषाध्यक्ष, जबकि डा. योगेश कुमार को शामली विधानसभा अध्यक्ष, अब्दुल गफ्फार को थानाभवन विधानसभा अध्यक्ष, राजबीर सिंह को कैराना विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। मुख्य अतिथि रालोद के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार सागवान ने सभी पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया और संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया।

इस अवसर पर थानाभवन विधायक अशरफ अली खान, शामली विधायक प्रसन्न चैधरी, पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, क्षेत्रीय अध्यक्ष हस्तिनापुर योगेन्द्र पंवार, रिशीराज राझड, अनवार चैधरी, विजय कौशिक, सतबीर पंवार आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights