चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ग्वालियर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। यह वारंट आर्म्स एक्ट के मामले में जारी हुआ है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर की एक विशेष अदालत ने 1995-97 में शस्त्र और गोला-बारूद की कथित अवैध खरीद से संबंधित एक मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के खिलाफ शुक्रवार को ‘स्थायी गिरफ्तारी वारंट’ जारी किया।
विशेष लोक अभियोजक अभिषेक मेहरोत्रा ने ‘न्यूज एजेंसी’ को बताया कि सांसद-विधायक संबंधी विशेष अदालत के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) महेंद्र सैनी ने लालू यादव के खिलाफ ‘स्थायी वारंट’ जारी किया।
बता दें कि यह मामला 1995-97 का है।