बिहार के विधायलों में कक्षा के समय सारणी को लेकर उत्पन्न विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अधिकारी अगर उनका आदेश नहीं सुनते हैं तो मुख्यमंत्री को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है इस्तीफा दे दे देना चाहिए।
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि जो लोग तेजस्वी यादव की यात्रा पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें यह देखना चाहिए कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेशन के दौरान विदेश यात्रा पर रहते हैं। पहले उनको इस बात का जवाब देना चाहिए। दरअसल उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सदन में तेजस्वी यादव के उपस्थित नहीं रहने पर कहा था कि बजट सत्र काफी महत्वपूर्ण होता है और इस दौरान अगर तेजस्वी यादव को उपस्थित नहीं रहते हैं तो बेहतर होगा उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।
भाई वीरेंद्र ने आगे कहा नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद को लेकर रिकॉर्ड बनाने में लगे हुए हैं और बिहार की दुर्दशा की उनका कोई चिंता नहीं है उन्होंने कहा कि बिहार में पूरी तरह ब्यूरोक्रेसी हावी है।