ऐतिहासिक जीत के बाद पोंटिंग ने की चहल की तारिफ, बोले- “तुमने अपनी तरह गेंदबाजी की हम मैच जीत गए”

न्यू चंडीगढ़, 16 अप्रैल (हि.स.)। आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने 111 रन के सबसे कम स्कोर को डिफेंड कर ऐतिहासिक कारनामा किया। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकआर) पर मिली इस जीत के लिए पंजाब के कोच रिकी पोंटिंग ने यजुवेंद्र चहल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अपनी तरह की गेंदबाजी कर चहल ने केकेआर के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी और पंजाब को जीत दिलाई।

पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने चहल की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा, “हमने इस हफ्ते तुमसे कहा था कि अपनी असली गेंदबाज़ी पर लौटो। और आज तुमने वही किया। अपनी तरह गेंदबाज़ी की और हमें मैच जिता दिया।”

पोंटिंग ने मार्को यानसन (3/17) और अर्शदीप सिंह (1/11) की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “अर्शदीप, तुम आमतौर पर नई गेंद से गेंदबाज़ी करते हो, लेकिन जब टीम ने तुमसे अलग भूमिका निभाने को कहा, तो तुमने पूरी जिम्मेदारी से प्रदर्शन किया। यही टीम भावना हम सबमें चाहिए।”

पोंटिंग ने बताया कि उन्होंने कप्तान से चर्चा करके यानसन से पहला ओवर करवाया क्योंकि वे पहले भी सुनील नारायण को जल्दी आउट कर चुके थे और यह रणनीति काम कर गई।

अब छह में से चार जीत के साथ पंजाब किंग्स अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। पोंटिंग ने टीम को आगाह करते हुए कहा, “इस जीत से बहुत खुश हूं लेकिन हमें ज़्यादा उत्साहित नहीं होना है। हमें लगातार मेहनत करते रहना है और मुश्किल मैच कैसे जीतने हैं, यह समझते रहना है।”

वहीं मैच ऑफ द मैच बने चहल ने कहा, “मेरी हमेशा यही सोच रहती है कि बल्लेबाज़ को आउट कैसे किया जाए। पिछले मैच में मैंने 56 रन दिए थे, लेकिन मैंने खुद पर भरोसा रखा। हमने योजना बनाई थी कि पावरप्ले में 2-3 विकेट ले लिए जाएं तो मैच में पकड़ बन जाएगी। मैंने अपनी गति में बदलाव किया और बल्लेबाज़ों को गलती करने पर मजबूर किया।”

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights