हम पंजाब किंग्स को सर्वश्रेष्ठ टीम बनाएंगे: रिकी पोंटिंग

नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। “हम जीतने के लिए मैदान में उतरेंगे और कोई भी हमसे यह छीन नहीं सकता,” यह कहना है पंजाब किंग्स के नए मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में टीम को खिताबी जीत की ओर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। विश्व कप विजेता पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने न्यू चंडीगढ़ स्थित न्यू पीसीए स्टेडियम में आयोजित मेटा क्रिएटर्स इवेंट के दौरान अपनी रणनीति और टीम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की।

इस खास इवेंट में डिजिटल जगत के चर्चित नाम, जैसे झुमरू (अरुण सिंह), केशव आशीष, आदित्य शुक्ला और सुकृति शामिल हुए, जिन्होंने आगामी सीजन में टीम की मानसिकता और संभावनाओं को बेहतर ढंग से समझने का प्रयास किया।

पंजाब किंग्स का विजन और नई शुरुआत

पंजाब किंग्स के चीफ़ कॉमर्शियल ऑफ़िसर सौरभ अरोड़ा ने इस इवेंट की सराहना करते हुए कहा, “हम क्रिकेट, संस्कृति और हमारी नई टीम को लेकर डिजिटल क्रिएटर्स को एक मंच पर लाकर गर्व महसूस कर रहे हैं। साथ ही मुल्लांपुर स्थित अत्याधुनिक न्यू पीसीए स्टेडियम का परिचय कराना हमारे समुदाय-निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

उन्होंने बताया कि स्टेडियम टूर के ज़रिए क्रिएटर्स को विश्वस्तरीय सुविधाओं का अनुभव मिला, जो पंजाब किंग्स की मैदान के अंदर और बाहर की उत्कृष्टता को दर्शाता है।

रिकी पोंटिंग का विजयी मंत्र

पोंटिंग ने स्पष्ट किया कि टीम का प्राथमिक लक्ष्य आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाना है। उन्होंने बताया, “धर्मशाला में हमारे ट्रेनिंग कैंप के पहले ही दिन मैंने खिलाड़ियों से कहा कि हम पंजाब किंग्स को सर्वश्रेष्ठ टीम बनाने जा रहे हैं। यह प्रक्रिया रातों-रात नहीं होती, इसे निरंतर मेहनत से तैयार करना होता है।”

टीम में विजयी मानसिकता विकसित करने पर ज़ोर देते हुए उन्होंने कहा, “जीतना एक मानसिकता है। हमें हर मैच में यह भावना रखनी होगी कि विरोधी हमसे कुछ छीनने आए हैं और हम ऐसा होने नहीं देंगे।”

युवा और अनुभव का बेहतरीन संतुलन

इस सीजन में पंजाब किंग्स की टीम युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के संतुलन के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार है। पोंटिंग ने कुछ युवा खिलाड़ियों की विशेष रूप से प्रशंसा की, जिन्होंने अब तक की ट्रेनिंग में प्रभावित किया है। उन्होंने कहा, “प्रियांश आर्य एक संभावित सलामी बल्लेबाज के रूप में उभर रहे हैं। इसी तरह सूर्यांश शेज भी हमारे प्रशिक्षण सत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे जोड़ा, “मुशीर खान भी एक ऐसा नाम है जिसने अपनी ऊर्जा और जज़्बे से मुझे प्रभावित किया है। उसका रवैया टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।”

अनुभवी विदेशी खिलाड़ियों पर भरोसा

पोंटिंग ने कहा कि वे टीम में विदेशी खिलाड़ियों को सही उदाहरण पेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “बहुत से युवा भारतीय खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ियों को आदर्श मानते हैं, इसलिए अगर वे सही दिशा में चलते हैं, तो पूरी टीम बेहतर बनती है। मैं चाहता हूं कि हमारे विदेशी खिलाड़ी नेतृत्व करें और उदाहरण स्थापित करें।”

पंजाब किंग्स का आईपीएल 2025 अभियान

पंजाब किंग्स अपना आईपीएल सीजन 18 का पहला मुकाबला 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद वे लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेंगी। टीम फिर अपने घरेलू मैदान न्यू पीसीए स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़ लौटेगी, जहां वे राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दो महत्वपूर्ण मैच खेलेंगी।

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स किस हद तक सफल होगी, यह देखना रोमांचक होगा, लेकिन रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में टीम का आत्मविश्वास और रणनीतिक तैयारी निश्चित रूप से उन्हें एक मजबूत दावेदार बना रही है।

————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights