बदले की आग में छूरा मारकर की थी युवक की हत्या
फिरोजाबाद, 24 मई (हि.स.)। उत्तर थाना क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार को देशी शराब के ठेके पर मामुली विवाद में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या हुई थी। पुलिस टीम ने शनिवार को मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी संजुल पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि भरतनगर देशी शराब के ठेके के पास शुक्रवार को कहासुनी में संजय उर्फ संतू यादव की चाकू से हत्या कर दी गयी थी। पुलिस टीम ने हत्या करने वाले अभियुक्त रामलखन निवासी झलकारी नगर गली नं0.04 थाना उत्तर को दखल चौराहे नाले के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद छूरा (आला कत्ल) बरामद हुआ है।
पूछताछ में अभियुक्त रामलखन ने बताया कि वह शराब पीने के लिये शराब के ठेके पर था। इस दाैरान उसकी शराब पी रहे लोगों से कहासुनी हो गयी। उन चार पांच लोगों ने मेरे साथ मारपीट कर की थी, जिसमें से एक संजय भी था। संजय ने पहले मुझे थप्पड मारा। तब मैं गुस्से में अपने घर आया और घर से मुर्गा काटने वाला छूरा लेकर ठेके पर पहुंचा ताे अकेले संजय ही मिला और लोग वहाँ से भाग गये थे। मैंने अपनी बेईज्जती का बदला लेने के लिये संजय पर छूरा से हमला करके उसकी हत्या कर दी।