द्वारीखाल का वैदिक विलेज होगा योग पर्यटन के रूप में प्रमोट

पौड़ी गढ़वाल, 9 मई (हि.स.)। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने लक्ष्मणझूला स्थित कैंप कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों बैठक ली। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि योग दिवस केवल खानापूर्ति बनकर ना रहे, इसके लिए अभी से तैयारियां पूरी कर ले। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि योग से जुड़े प्रभावशाली व्यक्तियों, संस्थाओं एवं प्रशिक्षकों का विस्तृत डेटाबेस तैयार किया जाए, जिससे उनके अनुभव और योगदान का योग कार्यक्रमों में प्रभावी रूप से उपयोग किया जा सके।

उन्होंने द्वारीखाल क्षेत्र के अंतर्गत स्थित वैदिक विलेज को योग पर्यटन के रूप में प्रमोट करने पर जोर दिया। इसके साथ ही, योग की वैश्विक राजधानी ऋषिकेश से सटे यमकेश्वर क्षेत्र में एक योग पार्क की स्थापना के लिए भूमि चयन का कार्य प्रारंभ करने हेतु उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को दिये गये।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस वर्ष योग दिवस केवल औपचारिकता बनकर न रह जाए, बल्कि इसे व्यापक और प्रभावी ढंग से मनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनायी जाय। इस क्रम में उन्होंने जेल में बंद कैदियों के लिए सात दिवसीय विशेष योग शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये।

शैक्षणिक संस्थानों को योग कार्यक्रमों से जोड़ने के उद्देश्य से उन्होंने घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, एनआईआईटी, मेडिकल कॉलेज और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय को प्रत्यक्ष रूप से शामिल करने को कहा। साथ ही जिले के सभी नशामुक्ति केंद्रों को भी योग दिवस कार्यक्रमों में सम्मिलित करने के निर्देश दिए गए। कहा कि पौड़ी जनपद की वन्य संपदा, इकोसिस्टम और भौगोलिक परिस्थितियां योग प्रेमियों को एक आदर्श वातावरण प्रदान करती हैं, जिसे सुनियोजित ढंग से प्रस्तुत कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट किया जाएगा। बैठक में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र पाण्डे, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. राकेश सेमवाल, डॉ. संदीप कुमार आदि शामिल रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights