खतौली। शनिवार को खाद्य विभाग की टीम ने नगर में कालाबाजारी को ले जाये जा रहे सरकारी चावल को मय ई रिक्शा के पकड़ लिया। विभागीय टीम ने राशन को कब्जे में लेकर सुपुर्दगी में दे दिया। इस सम्बन्ध में राशन डीलर के विरुद्ध कोतवाली मे तहरीर दी गई है। कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया कि विक्रेता द्वारा लाभार्थियों/कार्डधारकों के खाद्यान्न का अंश बचाकर अपने निजी हित के लिए कालाबाजारी गयी है। उचित दर विक्रेता ग्राम भूड खतौली शाहआलम द्वारा यह कृकृत्य किया गया राशन के चावल को ई रिक्शा चालक फरमान द्वारा ले जाया जा रहा था। जो उ0प्र0 आवश्यक वस्तु ;विक्रय एवं वितरण नियंत्रण के विनियमनद्ध आदेश, 2016 तथा अनुबन्ध-पत्र की शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा-3/7 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है। इस सम्बन्ध मे उचित दर विक्रेता शाहआलम, ग्राम पंचायत भूड खतौली ब्लॉक व तहसील खतौली एवं ई-रिक्शा चालक फरमान पुत्र चौनुद्दीन निवासी ग्राम मोहिद्दीनपुर ब्लॉक व तहसील खतौली के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा-3/7 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कराई गई है जबकि पकड़ा गये राशन के चावल के 05 कट्टे (कुल वजन-2.49) प्लास्टिक के जिनके मुॅह हाथ से बंधे हैं, को भूड खतौली के उचित दर विक्रेता श्रीमती समीना के पति जहीर अंसारी पुत्र अमीर अहमद अंसारी यथा स्थिति में सुरक्षित रखने के निर्देश के साथ सुपुर्दगी में दिया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights