स्टार्स सोशल मीडिया पर फैंस को राखी की बधाई देते नजर आए तो वहीं बी-टाउन की खूबसूरत बाला सारा अली खान करीना कपूर के घर अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए पहुंचीं।
पूरे देश में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस त्योहार को बड़े ही चाव से मनाते हैं। एक तरफ जहां कुछ स्टार्स सोशल मीडिया पर फैंस को राखी की बधाई देते नजर आए तो वहीं बी-टाउन की खूबसूरत बाला सारा अली खान करीना कपूर के घर अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए पहुंचीं।
सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह करीना कपूर के घर के अंदर जाती हुई स्पॉट हुईं। इस दौरान सारा ट्रेडिशनल outfit में हैं । वहीं करीना के घर जाने से पहले सारा ने पैपराजी को रूक कर थोड़े पोज भी दिए। राखी के साथ-साथ सारा अपनी भाईयों के लिए कई सारे गिफ्ट भी लेकर पहुंची हैं. जो उनका ड्राईवर घर के अंदर ले जाता दिखा। सारा अली खान का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान को आखिरी बार विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में देखा गया था। बहुत जल्द एक्ट्रेस कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी। जिनका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।