देहरादून जाते हुए उत्तराखंड के राज्यपाल ने नजीबाबाद में किया विश्राम
बिजनौर,24 मई (हि.स.)। उत्तराखंड के राज्यपाल सरदार गुरमीत सिंह शनिवार काे नजीबाबाद पहुंचे। यहां पर उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर कर
किया गया। देहरादून से मुरादाबाद जाते समय राज्यपाल कुछ देर नजीबाबाद के लोनिवि निरीक्षण भवन रुके थे।
उत्तराखंड के राज्यपाल सरदार गुरमीत सिंह के नजीबाबाद कुछ देर विश्राम के लिए पहुंचे थे। इस दाैरान प्रशासन ने उनके आवागमन को लेकर रास्ताें पर सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था की। उत्तराखंड के राज्यपाल के नजीबाबाद पहुंचते ही जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
एसडीएम मनोज कुमार सिंह, सीओ गजेंद्र पाल सिंह, तहसीलदार गोपेश तिवारी, लोनिवि एक्सईएन योगेंद्र कुमार की उपस्थिति में राज्यपाल सरदार गुरमीत सिंह को पुलिस गारद ने गार्डऑफ ऑनर पेश किया। परिवार सहित नजीबाबाद पहुंचे राज्यपाल सरदार गुरमीत सिंह के काफिले को सुरक्षित आवागमन देने के लिए प्रशासन ने लोनिवि निरीक्षण भवन का रूट कुछ समय के लिए डायवर्ट कर दिया।
राज्यपाल का एई ज्ञान प्रकाश, सतीश चंद शर्मा, राजीव गौतम, ईओ वीपी सिंह, आरआई विपिन चौहान, राजस्व विभाग के गोविंद सिंह, मुकेश राजपूत, प्रमोद राजपूत ने भी स्वागत किया।
—————