उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिन से हुई बारिश से मौसम में एक बार फिर बदलाव आ गया है। मौसम सुहावना हो गया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश कल यानी शनिवार को भी जारी रही और प्रदेश के कई इलाकों में बरसात देखने को मिली। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज रविवार को भी कई जिलों में बारिश होगी, जो अगले दो दिन तक जारी रहेगी। वहीं, विभाग ने बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।

बता दें कि प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। जाते-जाते मानसून ने जमकर बरस रहा है। मौसम विभाग पश्चिमी और पूर्वी इलाकों के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से लेकर भारी बारिश होने की आशंका है। विभाग के मुताबिक बीते 48 घंटे से राज्य के ज्यादातर इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और आम जनजीवन को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है। आज भी कई इलाकों में बारिश होगी और बारिश का यह सिलसिला अगले दो दिन तक जारी रहेगा।

अगले दो दिन तक रहेगा बारिश का सिलसिला जारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में मानसून 10 से 12 तक सक्रिय होगा। इसके बाद 14 सितंबर तक एक चक्रवाती परिसंचरण मध्य प्रदेश होते हुए उत्तर प्रदेश में एंट्री करेगा। लेकिन, इससे पहले आज प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश होगी। वहीं, बीते 24 घंटे में प्रयागराज, संत रविदास नगर, बहराइच, फतेहपुर, वाराणसी, जौनपुर, रायबरेली, लखनऊ, चित्रकूट, मिर्जापुर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, सुल्तानपुर, अयोध्या और सोनभद्र के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights