रेलवे ने भारतीय सेना के सम्मान में प्लेटफॉर्म बेंचों को विशेष रंगों से सजाया

प्रयागराज, 20 मई (हि.स.)। देश के नागरिक रात्रि और दिन में भी सुकून की नींद सो सकते हैं। क्योंकि भारत की सीमाओं की सुरक्षा में देश के रक्षक हमारे वीर जवान निरंतर हमारी सीमाओं की नभ, जल और धरती से सुरक्षा कर रहे हैं। प्रयागराज मण्डल ने राष्ट्र की रक्षा में अपने अदम्य साहस, बलिदान और कर्तव्यनिष्ठा के साथ समर्पित भारतीय सेना के जवानों के सम्मान में करछना और गोविंदपुरी स्टेशन के प्लेटफार्म की बेंचों के भारतीय सेना के विशिष्ट रंगों में सजाया है।जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिन्दूर के अंतर्गत सेवा देने वाले सैनिकों के सम्मान में प्रयागराज जं., कानपुर सेन्ट्रल, करछना रेलवे स्टेशन, इटावा, गोविंदपुरी स्टेशन सहित विभिन्न स्टेशनों पर बेंचों को भारतीय सेना के विशिष्ट रंगों में सजाया गया है। इस पहल से देश में सेना के प्रति कृतज्ञता के साथ समाज में देशभक्ति की भावना और प्रबल होगी। भारतीय सेना के विशिष्ट रंगों से प्लेटफार्म की बेंचों को रंगने का नवाचार यात्रियों को विशेष अनुभव प्रदान करेगा। पीआरओ ने कहा कि प्रयागराज मण्डल का यह प्रयास सभी को स्मरण कराएगा कि हमारी शांति, सुरक्षा और स्वतंत्रता हमारे वीर सैनिकों के त्याग की देन है। रेल प्रशासन की यह पहल देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है, जो युवाओं को प्रेरित करेगी और राष्ट्र सेवा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights