कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गोवा में बुधवार रात को पार्टी के विधायकों के साथ रात्रि भोज किया। पार्टी के एक नेता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि राहुल गोवा के निजी दौरे पर बुधवार रात को दाबोलिम हवाई अड्डे पहुंचे थे और फिर पणजी के समीप एक होटल में ठहरे।
उन्होंने बताया कि राहुल ने देर रात राज्य के कांग्रेस विधायकों के साथ भोजन किया।
गोवा में कांग्रेस के विधायक कार्लोस फरेरा ने बताया कि इस दौरे पर राहुल गांधी का कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं है। वह बृहस्पतिवार को दिल्ली लौट सकते हैं।