पहलगाम आंतकी हमले का मैदान से लेकर पहाड़ तक विरोध, सड़काें पर फूटा गुस्सा

देहरादून, 23 अप्रैल (हि.स.)। कश्मीर घाटी के पहलगांव में हुई आतंकी घटना के खिलाफ आज मैदान से लेकर पहाड़ तक लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूटा। आतंकवाद के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के साथ ही हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की गई। राष्ट्र सेविका समिति महानगर, देहरादून ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

राष्ट्र सेविका समिति महानगर ने निकाला कैंडल मार्च

कश्मीर पहलगांव में हुई घटना के विरोध में मंगलवार को लोगों में गुस्सा साफ नजर आया। पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई और केंद्र सरकार से मांग की गई कि कड़ी कार्रवाई की जाए। राष्ट्र सेविका समिति महानगर, देहरादून ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। समिति ने मांग की कि भारत से आतंकवाद और आतंकवाद फैलाने वालों का पूर्ण रूप से सफाया किया जाए।

मानवता के विरुद्ध हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के समस्त पदाधिकारी ने बैठक कर मृत्तकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर कायरतापूर्ण और मानवता के विरुद्ध हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि इसका कड़ा जवाब दिया जाना जरूरी है। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन प्रदेश अध्यक्ष आदि ने भी संवेदनाएं व्यक्त की। वहीं कश्मीरी सभा की कार्यकारिणी की एक आपातकालीन बैठक में हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की गई। वक्ताओं ने कहा कि इस हमले ने न केवल पीड़ितों के परिवारों को अपूरणीय क्षति पहुंचाई, बल्कि पूरे क्षेत्र और पूरे देश में भय और शोक का माहौल पैदा कर दिया। हिंदू व्यक्तियों की पहचान पैंट उतारकर की गई। उन्होंने कहा कि इससे सरकार की अमन बहाली के खोखले दावों की पोल भी खुल गई है।

हमला मुसलमान तो क्या इंसान कहलाने लायक भी नहीं: शहर काजी

मुस्लिम सेवा संगठन शहर काज़ी मुहम्मद अहमद क़ासमी की अध्यक्षता में जामा मस्जिद पल्टन बाज़ार में पत्रकार वार्ता की। शहर काजी मुहम्मद अहमद क़ासमी ने कहा कि इस्लाम में किसी निर्दाेष व्यक्ति की हत्या को निषेध किया गया है, अंतिम संदेश ने कहा कि किसी निर्दाेष व्यक्ति की हत्या पूरी मानवता की हत्या है, जिन्होंने ये कृत्य किया है वो मुसलमान तो क्या इंसान कहलाने के भी लायक नहीं है। उन्होंने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से मांग की कि अति शीघ्र आतंकवादियों के विरुद्ध युद्ध स्तर पर कार्यवाही कर घाटी में अमन सुकून की स्थापना करें। शहर काजी ने बृहस्पति वार को व्यापारियों से शोक में बाजार बंद रखने की भी अपील की है। इस दौरान मुफ़्ती हासिम मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी, उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी, महासचिव सद्दाम कुरैशी, कमर ख़ान आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights