कुमाऊं विश्वविद्यालय में जनसंख्या अनुसंधान केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव

नैनीताल, 13 मई (हि.स.)। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति प्रो. दीवान रावत ने मंगलवार को नई दिल्ली में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के महानिदेशक (सांख्यिकी) कल सिंह से भेंट की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में संचालित अनुसंधान परियोजनाओं और भावी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस दौरान प्रो. रावत ने उत्तराखंड में जनसंख्या संरचना, स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच, प्रवासन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा जनसांख्यिकीय परिवर्तनों जैसे विषयों पर केंद्रित अनुसंधान हेतु विश्वविद्यालय में जनसंख्या अनुसंधान केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि हिमालयी राज्य उत्तराखंड की भौगोलिक और सामाजिक विशिष्टताओं को देखते हुए ऐसे अनुसंधान कार्यों की अत्यधिक आवश्यकता है, और कुमाऊँ विश्वविद्यालय इस दिशा में उल्लेखनीय भूमिका निभा सकता है।

महानिदेशक कल सिंह ने इस प्रस्ताव को सराहते हुए मंत्रालय स्तर पर गंभीर विचार-विमर्श का आश्वासन दिया। साथ ही कुलपति ने शीघ्र ही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट मंत्रालय को प्रेषित करने की जानकारी दी। प्रो. रावत ने बताया कि प्रस्तावित जनसंख्या अनुसंधान केंद्र विश्वविद्यालय की अनुसंधान क्षमताओं को विस्तार देगा, जिससे जननीति निर्माण, आंकड़ा-आधारित निर्णय प्रक्रिया और स्थानीय स्वास्थ्य विषयों पर गहन अध्ययन संभव हो सकेगा। यह केंद्र प्रशिक्षण, फील्ड सर्वेक्षण, विश्लेषणात्मक अध्ययन और नीतिगत सुझाव देने का एक सशक्त मंच बन सकता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights