प्रोजेक्ट मिलन ने किया कमाल, फिर एक हुए 6 बिछड़े दंपत्ति
मीरजापुर, 18 मई (हि.स.)। कभी-कभी एक सही संवाद, थोड़ी सी समझदारी और मदद का हाथ टूटते रिश्तों को फिर से जोड़ सकता है। मीरजापुर पुलिस के प्रोजेक्ट मिलन ने एक बार फिर यह साबित कर दिखाया। जहां अलग-अलग रास्तों पर चल रहे 6 दंपत्तियों ने काउंसिलिंग के बाद एक साथ जीवन बिताने का निर्णय लेकर रिश्तों की मिठास को फिर से जीने की ठानी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में संचालित प्रोजेक्ट मिलन के अंतर्गत परिवार परामर्श केन्द्र ने एक बार फिर मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश की है। रविवार को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए 6 ऐसे दंपत्तियों को, जो विभिन्न कारणों से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। सफल काउंसिलिंग के माध्यम से फिर से एक साथ रहने के लिए सहमत कर लिया गया। इस सराहनीय पहल ने न केवल टूटते रिश्तों को फिर से जोड़ा, बल्कि उनके जीवन में नई उम्मीद और सकारात्मकता भी भरी। परिवार परामर्श केन्द्र में हुई इस प्रक्रिया में प्रेम, समझौते और संवाद की शक्ति को महसूस किया गया।
प्रोजेक्ट मिलन काउंसिलिंग की इस कार्यवाही में महिला उप निरीक्षक रीता यादव, उषा सिंह, महिला आरक्षी सावित्री यादव, पिंकी जायसवाल व सपना की सक्रिय भूमिका रही। साथ ही सदस्य डॉ. सुरेश चंद्र जायसवाल, निर्मला राय एवं कृष्णा सिंह ने अपने अनुभव व संवेदनशील दृष्टिकोण से दंपत्तियों को फिर से करीब लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।