अनुश्रुति विद्यालय में दिव्यांग बच्चों ने सीखा राजयोग, खेलों में दिखाई प्रतिभा
हरिद्वार, 8 मई (हि.स.)। ब्रह्माकुमारीज और उत्तराखंड शासन के सहयोग से उत्तराखंड दिव्यांग सेवा टीम के सेवाधारियों ने रुड़की आईआईटी स्थित अनुश्रुति विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के लिए राजयोग अभ्यास सत्र और रुचिकर खेल गतिविधियों का आयोजन किया।ग्रुप कैप्टन बीके सूर्य प्रकाश राव ने दिव्यांग बच्चों को विशेष गुणवान बताया और उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं से कराया। उन्होंने कहा कि हम एक दिन मौन रखकर स्वयं को शक्तिशाली अनुभव करते हैं ,साथ ही हमे शान्ति की अनुभूति भी होती हैं । कार्यक्रम में बच्चों को एक प्रेरक बाल फ़िल्म भी दिखाई गई। खेलो व लेखन प्रतियोगिता में सर्वोत्तम रहे बच्चों को अनुश्रुति विद्यालय की प्रधानाचार्या विभूति सैनी, विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के उपकुलपति श्रीगोपाल नारसन, शिक्षाविद यशपाल सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह सैनी ने पुरस्कृत किया।
—————