लंबित मांगों को लेकर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन का धरना
हरिद्वार, 17 मार्च (हि.स.)। लंबित मांगों को लेकर उत्तरीय रेलवे मजदूरी यूनियन के तत्वावधान में आज हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर धरने का आयोजन किया गया। यूनियन से जुड़े रेलवे कर्मियों ने काली पट्टी बांधी और मौन प्रदर्शन किया।
यूनियन के उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि यूनियन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के निर्देश पर हरिद्वार में धरना दिया गया। कर्मचारियों ने प्ले बोर्ड हाथ में लेकर मौन प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की मांग है कि पुरानी पेंशन बहाली की जाए, रिक्त चल रहे पदों को शीघ्रातिशीघ्र भरा जाए, रेलवे में ठेकेदारी प्रथा-निगमीकरण तथा निजीकरण पर रोक लगाई जाए। ग्रुप सी में सर्वोच्च वेतनमान पर पहुंचे कर्मचारियों को अधिकारी श्रेणी का पदनाम दिया जाए तथा ट्रैक मेंटेनर्स कर्मियों का कम से कम 4200 रुपये ग्रेड पे किया जाए।प्रदर्शन करने वालों में शाखा सचिव रवि थापा, सहायक शाखा सचिव मोहम्मद मशरूफ खान, उपाध्यक्ष जयप्रकाश, आलोक कुमार, धर्मपाल, सोहन सिंह, अमित कुमार, श्री राम मीणा सहित यूनियन के अनेक कर्मचारी शामिल रहे।
—————