ट्रंप के टैरिफ के पहले ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार

नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान निचले स्तर से रिकवरी करने के बाद मजबूती के साथ बंद हुए थे। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार खरीदारी होती रही। वहीं एशियाई बाजारों में आज दबाव के बीच मिला-जुला कारोबार हो रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के मुताबिक आज रेसिप्रोकल टैरिफ लागू हो जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक रेसिप्रोकल टैरिफ देर रात लागू होंगे। इस टैरिफ के लागू होने के पहले दुनिया भर के निवेशकों की नजर नई अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी और ग्लोबल मार्केट पर उसके पड़ने वाले असर पर टिकी हुई है। इसी आशंका की वजह से दुनिया भर के बाजारों में असमंजस का माहौल बना हुआ है।

अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान दबाव में कारोबार करने के बाद निचले स्तर से रिकवरी करके बंद होने में सफल रहे। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,633.07 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 150.60 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,449.89 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 41,955.51 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के कारोबार के बाद मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। एफटीएसई इंडेक्स 0.60 प्रतिशत की मजबूती के साथ 8,634.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 1.09 प्रतिशत उछल कर 7,876.36 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 376.49 अंक यानी 1.67 प्रतिशत की जोरदार बढ़त के साथ 22,539.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशिया में आज मिला-जुला कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 5 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 3 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। इंडोनेशिया के स्टॉक एक्सचेंज में छुट्टी होने की वजह से जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स में आज भी कोई बदलाव नहीं है। अभी तक के कारोबार में स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.26 प्रतिशत टूट कर 3,958.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,513.63 अंक के स्तर तक पहुंचा हुआ है। इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक कमजोरी के साथ 21,279.02 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 103 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,389 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.32 प्रतिशत उछल कर 1,171.71 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा निक्केई इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,647.25 अंक के स्तर पर, हैंग सेंग इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,220.15 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.24 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,356.41 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights