छिंदवाड़ा. सिहोर वाले कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर बड़ा बयान दिया। कहा कि घोषणाओं की मशीन शिवराज सिंह आजकल डबल स्पीड में चल रहे हैं। हालात यह है कि वे अपनी राजनीति के लिए शासकीय तंत्र का दुरूपयोग कर रहे हैं। शासकीय पैसे से अपनी राजनीति कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विगत 18 वर्षों में की गई 23 हजार से अधिक घोषणाओं पर आज तक अमल नहीं हुआ है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नई घोषणाओं का एक नया रिकॉर्ड भी बनाने जा रहे हैं। उनके नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, किसान आत्महत्या, आदिवासी व दलित अपराध, महिलाओं से संबंधित अपराध के मामले में देश में नम्बर एक पर है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा आम जनता के बीच अपनी साख और जनाधार खो चुकी है अब उनका मूल मंत्र सरकारी पैसा व सरकारी तंत्र का भरपूर दुरुपयोग करना है, यह वे यथावत व निरंतर कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जागरूक जनता भाजपा के हर छलावे व बहकावे को समझ चुकी है। जनता जल्द ही भाजपा को जवाब देगी। वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि संविधान का पूर्ण ध्यान रखा जाना चाहिए और यह जिम्मेदारी उनकी है जिन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन की बात की है। ख्यातिलब्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि छिंदवाड़ा की देवभूमि पर उनका स्वागत है।
मीडिया से चर्चा के उपरांत नेताद्वय शिकारपुर पहुंचे। हवाईपट्टी पर नेताद्वय की अगवानी प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, निगम महापौर विक्रम अहके सहित अन्य मौजूद रहे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से सिमरिया पहुंचेंगे। हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के पश्चात श्री शिव महापुराण कथा में शामिल होंगे। शाम 6 बजे होटल करण में आयोजित बैठक में उपस्थित होंगे। तदोपरांत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights