पुलिस का धरपकड़ अभियान में 67 आराेपिताें काे किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 20 अप्रैल (हि.स.)। जिले में पुलिस ने शनिवार की रात्रि में पांच घंटे अभियान चलाकर 67 आराेपिताें को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आराेपित विभिन्न मुकदमों में वांछित और फरार चल रहे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने रविवार काे बताया कि जिले में वारंटियों, एनबीडब्लू व एसआर केसों में वांछित आराेपिताें काे विरूद्ध शनिवार की रात्रि को 12.00 बजे से सुबह पांच बजे तक अभियान चलाया। इस अभियान के अन्तर्गत जिला पुलिस ने कुल 64 एनबीडब्लू वारंटी व एक 3 अन्य वांछित आराेपिताें को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें थाना उत्तर ने 4, थाना दक्षिण ने 6, थाना रसूलपुर ने 2, थाना रामगढ़ ने 5, थाना टूंडला ने 1, थाना पचोखरा ने 1, थाना नारखी ने 4, थाना रजाबली ने 3, थाना नगला सिंघी ने 1, थाना सिरसागंज ने 11, थाना नगला खंगर ने 2, थाना नसीरपुर ने 1, थाना शिकोहाबाद ने 5, थाना खैरगढ़ ने 4, थाना जसराना ने 5, थाना फरिहा ने 1, थाना एका ने 1, थाना लाइनपार ने 5, थाना मटसेना ने 3 व थाना बसई मोहम्मदपुर ने 2 आराेपिताें को पकड़ा है। गिरफ्तार सभी आराेपिताें को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अपराध और आराेपिताें के खिलाफ इस तरह का अभियान जारी रहेगा।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights