भारत-पाक तनाव के बीच बढ़ी शहर की निगरानी

नैनीताल, 9 मई (हि.स.)। भारत-पाक के तनाव एवं ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सक्रियता के बीच जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने व किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु नैनीताल पुलिस प्रशासन सतर्कता की उच्चतम स्थिति में है। इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा के निर्देशों पर सभी राजपत्रित अधिकारी दिन-रात्रि स्वयं क्षेत्र में भ्रमण कर निगरानी कर रहे हैं। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों व सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है तथा रात्रि गश्त को अधिक सघन बनाया गया है।

जिले के सभी प्रमुख मार्गों, स्थानों, संवेदनशील क्षेत्रों व संभावित गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। हर संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है और सभी थाना व चौकी प्रभारी अपने अधीनस्थ बल सहित क्षेत्र में निरंतर सक्रिय हैं। पुलिस अधिकारियों द्वारा स्वयं फील्ड में जाकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है ताकि जनता को सुरक्षा का स्पष्ट अनुभव हो और शांति व कानून व्यवस्था बनी रहे।

पुलिस बल ने चुस्त-दुरुस्त और तत्पर बनाए रखने के उद्देश्य से की परेड

नैनीताल। पुलिस बल को चुस्त-दुरुस्त और तत्पर बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस लाइन नैनीताल में परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने परेड का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता, अनुशासन और शारीरिक दक्षता का आकलन किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। परेड के दौरान एसएसपी ने जवानों की ड्रिल, शस्त्र अभ्यास और पंक्ति अनुशासन की समीक्षा की। उन्होंने पुलिसकर्मियों से “स्वस्थ शरीर, सक्षम पुलिस” के सिद्धांत को अपनाने और फिटनेस को अपनी प्राथमिकता बनाने का आह्वान किया। उनका कहना था कि एक चुस्त पुलिसकर्मी ही जनता की सेवा में पूरी तरह सक्षम हो सकता है।

इस मौके पर एसपी अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ भवाली प्रमोद कुमार साह, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर, प्रतिसार निरीक्षक हरिकेश सहित समस्त थाना प्रभारी और अधीनस्थ पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights