फर्जी एलयूसीसी कंपनी के चेयरमैन देहरादून लाई पौड़ी पुलिस

पौड़ी गढ़वाल, 24 अप्रैल (हि.स.)। एलयूसीसी कंपनी धोखाधड़ी के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। पौड़ी पुलिस इस मामले में कंपनी के चेयरमैन दिनेश उर्फ डीके को वारंट बी पर बाराबंकी से देहरादून लाई है। देहरादून में आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

एलयूसीसी धोखाधडी में दर्ज विभिन्न मुकदमों की जांच के लिए नियुक्त पर्यवेक्षण अधिकारी एवं एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पौड़ी पुलिस टीम द्वारा इस धोखाधड़ी में संलिप्त कंपनी के चेयरमैन के पद पर नियुक्त रहे व्यक्ति दिनेश सिंह उर्फ डीके जो कि जिला कारागार बाराबंकी उप्र में निरुद्ध था। उसका पुलिस टीम द्वारा बी वारंट दाखिल किया गया था इस अभियुक्त को पुलिस टीम के द्वारा बाराबंकी जेल से देहरादून लाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

बताया कि उक्त अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार, ऋषिकेश, पटेल नगर, टिहरी गढ़वाल में पंजीकृत अभियोग व सीबीसीआईडी में पंजीकृत अभियोग पर नीय न्यायालय से वारंट बी जारी किया गया था। बताया कि न्यायालय द्वारा उक्त सभी मामलों में अभियुक्त का रिमांड स्वीकार किया गया। एसएसपी के मुताबिक आरोपी दिनेश सिंह ने पूछताछ में बताया एलयूसीसी कंपनी में चेयरमैन के पद पर नियुक्त था।

इस प्रकरण में पूर्व में जेल जा चुके अभियुक्तों उत्तम सिंह राजपूत, शबाब हुसैन, समीर अग्रवाल, परीक्षित पारसे के साथ मिलकर दिनेश द्वारा उत्तराखंड में कई जगहों तथा अन्य राज्यों में कंपनी की अलग अलग शाखाएं खोली गई। आरोपी दिनेश सिंह ने पूछताछ में बताया कि कंपनी का मुख्य आरोपी समीर अग्रवाल दुबई में मौजूद है जो उक्त समिति का मालिक एवं सीएमडी था। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में प्रकाश में आए अन्य अभियुक्तों की संपत्ति की जांच भी पुलिस टीम कर रही है और शीघ्र ही इनकी संपत्ति भी सीज की जाएगी साथ ही ललितपुर, यूपी जेल में बंद अभियुक्तों का रिमांड भी पुलिस टीम द्वारा लिया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights