पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का कड़ा रुख देखकर पाकिस्तान की हवाइयां उड़ी हुई हैं। पाकिस्तानी सेना को डर है कि भारतीय सेना POK में हमला कर सकती है। इसलिए 1000 से ज्यादा धार्मिक स्कूल (मदरसा) बंद कर दिए गए हैं। लोगों ने दीवारों से घिरे बंकर तैयार करने शुरू कर दिए हैं।
स्थानीय धार्मिक मामलों के विभाग के प्रमुख हाफिज नजीर अहमद ने AFP समाचार एजेंसी को बताया कि हमने POK में सभी मदरसों में 10 दिन की छुट्टी की घोषणा की है। विभाग के एक सूत्र ने बताया है कि सीमा पर तनाव का माहौल है और संघर्ष होने की संभावना है, इसलिए मदरसे बंद कर ने का फैसला लिया गया।
सेनाएं कर रहीं अभ्यास
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सेना के तीनों अंगों को फ्री हैंड दे दिया है। उन्होंने भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना को कह दिया है कि आतंकवाद और आतंकियों को कुचलना है। इसके लिए समय, तरीका और तारीख वे खुद तय करें। पहलगाम के 26 मृतकों का बदला लेना है और लेकर रहेंगे। दुश्मन देश पाकिस्तान को सबक सिखाना है। भारत का यही कड़ा रुख देखकर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।
पाकिस्तान ने भी भारत के हमले का जवाब देने की गीदड़ भभकी दी है। इसके लिए पाकिस्तान की तीनों सेनाएं अभ्यास भी कर रही हैं। पाकिस्तान ने अपने एयर स्पेस को भी 31 मई तक के लिए बंद कर दिया है। पाकिस्तान की नौसेना अरब सागर में प्रैक्टिस कर रही है। वहीं भारत ने भी अपना एयर स्पेस पाकिस्तान के लिए बंद कर दिया है। भारतीय नौसेना भी अरब सागर में अभ्यास कर रही है। दोनों देशों की सीमाओं पर भी तनाव का माहौल बना हुआ है।
पाकिस्तानी सेना के प्रमुख असीम मुनीर ने गुरुवार को फिर दोहराया कि भारत की हर हरकत का जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ISPR के अनुसार, असीम मुनीर ने झेलम जिले में टिल्ला फील्ड फायरिंग रेंज में जाकर पाकिस्तान सेना की फील्ड ट्रेनिंग और एक्सरसाइज का जायजा लिया।
उन्होंने पाक सेना के तीनो अंग जल, थल और वायु सेना की वार एक्सरसाइज के वीडियो जारी करके युद्ध के लिए अपनी तैयारी के बारे में बताया। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति जरदारी से मुलाकात की और मुलाकात के बाद जारी बयान से साफ हुआ कि दोनों के बीच भारत की तरफ से पहले स्ट्राइक की संभावना है।