प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दावा किया कि सीमा पार के “जिहादी” समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं। पीएम मोजी ने सपा-कांग्रेस पर “वोट जिहाद” की अपील करने का भी आरोप लगाया लगाया है।
लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, इंडी गठबंधन के लिए पाकिस्तान में दुआ पढ़ी जा रही है। पीएम मोदी ने कहा कि, ‘कुछ ताकतें ऐसी भी हैं, जिन्हें भारत की प्रगति से पेट में दर्द हो रहा है। ये लोग 4 जून को लेकर अलग ही सपने देख रहे हैं।’
देवरिया रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”पाकिस्तान में सपा-कांग्रेस के इंडी गठबंधन के लिए दुआ पढ़ी जा रही है। सीमा पार से जिहादी उन्हें समर्थन दे रहे हैं। यहां सपा-कांग्रेस वाले वोट जिहाद की अपील कर रहे हैं। इनका मुद्दा देश का विकास नहीं, ये भारत को कई दशक पीछे ले जाना चाहते हैं।”
पीएम मोदी ने कहा,
”समाजवादी पार्टी ने हमेशा साजिश के तहत पूर्वांचल को पिछड़ा बनाए रखा। ऐसे लोगों को पूर्वांचल बार-बार सजा देगा। इंडी गठबंधन के वो लोग… जिन्होंने इस क्षेत्र के साथ विश्वातघात किया, जिन्होंने आपके घरों में आग लगाई, जिन्होंने आपकी जमीनों पर कब्जा किया, जिन्होंने यहां दंगाइयों को ताकत दी, जो माफिया के लिए आंसू बहाते हैं, ऐसे लोगों को अब पूर्वांचल में पैर नहीं रखने देना है।”
पीएम मोदी ने कहा कि, ”इंडी जमात कह रही है, हम आएंगे तो जम्मू-कश्मीर में फिर से 370 लगाएंगे, ये शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने वाले कानून CAA को रद्द करेंगे। यही तो भारत विरोधी ताकतें भी चाहती हैं, फिर इंडी वाले यही क्यों चाहते हैं?
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि, ”वो दिन दूर नहीं जब यूपी में भी ब्रह्मोस मिसाइल बना करेगी और ब्रह्मोस मिसाइल ऐसी है, जिसका खौफ दूर-दूर तक है। दुनिया के कई देशों में ब्रह्मोस मिसाइल की मांग रही है, लेकिन कांग्रेस ने उनके सामने भी रोड़े अटकाए। इंडी वाले चाहते हैं, भारत रक्षा क्षेत्र में न आत्मनिर्भर बने और न ही भारत में हथियार एक्सपोर्ट करने की क्षमता पैदा हो। ये इंडी वाले चाहते हैं कि विदेशी हथियारों की डील होती रहे और इनकी दलाली आती रहे।”