प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी यहां गुंजी गांव में स्थानी लोगों से संवाद करेंगे। इसके साथ ही वह आईटीबीपी और बीआरओ के जवानों से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी जागेश्वर धाम जाएंगे और यहां पर पूजा-अर्चना करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड दौरे के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी साझा की गई है। इसमे कहा गया है कि उत्तराखंड के दौरे पर प्रधानमंत्री कई विकास की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वह पिथौरागढ़ में 42000 करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे।
पीएम मोदी सबसे पहले आदि कैलाश के दर्शन करेंगे इसके बाद पार्वती कुंड के दर्शन करने के बाद पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वह अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर धाम जाएंगे। पीएम मोदी आज सुबह 6 बजे बरेली स्थित वायुसेना के त्रिशूल एयरबेस पर पहुंचेंगे, यहां से वह हेलीकॉप्टर से आदि कैलाश के दर्शन के लिए रवाना होंगे।
सुबह 8 बजे पीएम मोदी ज्योलिंगकांग स्थित सेना के हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से पीएम पार्वती कुंड जाएंगे। फिर ज्योलिंगकांग और फिर गुंजी गांव के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी जेएंड के राइफल्स की पोस्ट तक कार से जाएंगे और यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और ग्रामीणों से बात करेंगे।
तकरीबन 2.38 बजे पीएम मोदी पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम जाएंगे यहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी यहां पर कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वह नैनी सैनी से हेलीकॉप्टर लेकर सीधा बरेली के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए नेपाल सीमा पर कड़ा पहरा होगा। पीएम मोदी उत्तराखंड के दौरे पर ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल के क्षेत्र में 4200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे।