प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावी राज्य झारखंड की राजधानी रांची में बीते रविवार को 3 किलोमीटर के मेगा रोड शो में हिस्सा लिया। इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों लोग सड़क किनारे खड़े देखे गए। फूलों और कटआउट से सजे भगवा रंग के खुले वाहन में सवार प्रधानमंत्री ने भीड़ की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया। प्रधानमंत्री को देखकर भीड़ ‘मोदी जिंदाबाद’ नारे लगाती दिखी। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने अपने मोबाइल फोन में रोड शो की झलकियों को कैद कर अपना उत्साह जाहिर किया।

PunjabKesari

बता दें कि पिछले 6 माह में प्रधानमंत्री का यह दूसरा रोड शो था। कड़े सुरक्षा इंतजाम और भारी पुलिस बलों की तैनाती के बीच यह रोड शो ‘ओटीसी ग्राउंड’ से शुरू हुआ जो न्यू मार्केट चौक पर समाप्त हुआ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने कहा, ‘‘रोड शो की शुरुआत में, लगभग 501 ब्राह्मणों ने जीत के संकल्प के साथ शंखनाद किया।” जब प्रधानमंत्री भीड़ की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे तो उस समय केंद्रीय मंत्री एवं रांची के सांसद संजय सेठ, रांची के उम्मीदवार सीपी सिंह और हटिया के भाजपा उम्मीदवार नवीन जायसवाल उनकी बगल में बैठे देखे गए। रातू रोड इलाके में लोग अपने घरों की छतों पर खुशी से चिल्लाते और अपने नेता की एक झलक पाने के लिए धक्का-मुक्की करते हुए देखे गए।

PunjabKesari

इसके साथ ही आदिवासी लोगों ने बैंड पार्टियों के साथ सड़क पर संगीत वाद्ययंत्र बजाए। बहुत से लोग भाजपा के झंडे थामे हुए थे। कई जगहों पर महिलाएं केसरिया रंग की साड़ी पहने दिखीं और उन्होंने कमल का बैज लगाया हुआ था। कई महिलाओं ने दीप जलाए, शंख बजाये, प्रधानमंत्री के लिए आरती की तथा अपने घरों को रंगीन बल्ब, फूलों और दीयों से सजाया। कई महिलाएं प्रधानमंत्री के समर्थन में नारे लिखी तख्तियां और बैनर लेकर खड़ी थीं जबकि अन्य ने मंदिर की तस्वीरों के साथ अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृतियां पकड़ी हुई थीं। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘रोड शो के मद्देनजर कई महिलाओं ने उपवास रखा।” रातू की 44 वर्षीय रेखा देवी ने कहा, ‘‘मैंने आज इस रैली के लिए उपवास रखा। मैं अपने नेता की एक झलक पाने के बाद उपवास तोड़ूंगी। उन्होंने महिलाओं के हितों के लिए बहुत काम किए हैं।”

PunjabKesari

रांची के संजय सिंह ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि झारखंड में भाजपा सत्ता में आएगी। विवेक ने कहा, ‘‘जब मैंने रातू रोड पर प्रधानमंत्री मोदी को देखा तो मुझे अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ और यह मेरे के लिए हमेशा यादगार रहेगा।” वहीं, रोड शो से पहले प्रधानमंत्री ने 2 रैलियों को संबोधित किया जिनमें एक बोकारो और दूसरी गुमला में हुई। रैलियों में उन्होंने राज्य के सर्वांगीण विकास का वादा किया और सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाली सरकार पर ‘‘भ्रष्टाचार, लूट और लोगों पर अत्याचार” के आरोप लगाते हुए निशाना साधा। रोड शो के मद्देनजर रांची में सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक निषेधाज्ञा लागू की गई है। साथ ही, अपराह्न दो बजे से रात आठ बजे तक राज्य की राजधानी में सभी छोटे और बड़े मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिला प्रशासन ने बिरसा मुंडा हवाई अड्डे और सहजानंद चौक के बीच 200 मीटर के दायरे में ‘उड़ान निषेध क्षेत्र’ घोषित कर दिया। कार्यक्रम की अवधि के दौरान इस क्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और ‘हॉट एयर बैलून’ उड़ाने पर प्रतिबंध रहा।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights