शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत के खिलाफ महाराष्ट्र के यवतमाल में पुलिस ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक लेख लिखने पर मामला दर्ज कर लिया है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के यवतमाल के संयोजक नितिन भुटाडा ने ‘सामना’ अखबार के कार्यकारी संपादक राउत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, यह कहना है पुलिस अधिकारी का।

पुलिस शिकायत के अनुसार रिपोर्ट को माने तो भुटाडा ने दावा किया कि राउत ने 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक लेख (objectionable article) लिखा था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और अन्य अपराधों के लिए उमरखेड पुलिस थाने में राउत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए), 505 (2) और 124 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights