प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के बीना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्ष का ‘घमंडिया’ गठबंधन सनातन धर्म को समाप्त करना चाहता है।उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को खत्म करने के लिए इस घमंडिया गठबंधन ने हाल में हुई अपनी मुंबई बैठक में अपनी नीति एवं रणनीति बनाने के साथ-साथ अपना एक छिपा हुआ एजेंडा भी तय कर लिया है।
मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना में 50,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जी20 की सफलता से आज देशवासी गौरवान्वित हैं। जी20 की सफलता का श्रेय मोदी को नहीं, ये आप सबको जाता है। ये भारत की सामूहिक शक्ति का प्रमाण है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर से आए विदेशी मेहमान कह रहे थे कि ऐसा आयोजन उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। भारत की विरासत और समृद्धि को देखकर वे बहुत ही प्रभावित थे। मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर और खजुराहो में भी जी20 की बैठक हुई थी, उन बैठकों में शामिल होकर जो गए हैं, वो आपका गुणगान गा रहे हैं।’’
मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’) पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘दूसरी तरफ कुछ ऐसे दल भी हैं, जो देश और समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। इन्होंने मिलकर एक ‘इंडिया अलायंस’ बनाया है, जिसे कुछ लोग ‘घमंडिया गठबंधन’ भी कहते हैं। इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है। लेकिन इन्होंने अपनी मुंबई बैठक में ये घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा इसकी नीति और रणनीति बना दी है। इन्होंने अपना एक छिपा हुआ एजेंडा भी तय कर लिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस घमंडिया गठबंधन की नीति और रणनीति है, भारत की संस्कृति पर हमला करने की। इस इंडि-अलायंस (इंडिया गठबंधन) का निर्णय है कि भारतीयों की आस्था पर हमला करो। इस घमंडिया गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिन विचारों और संस्कारों ने हजारों वर्ष से जोड़ा है, उसे तबाह कर दो।’’
मोदी ने कहा, ‘‘सनातन को खत्म करना ही घमंडिया गठबंधऩ की नीति है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ये घमंडिया गठबंधन वाले सनातन संस्कारों और परंपरा को समाप्त करने का संकल्प लेकर आए हैं। जिस सनातन को गांधी जी ने जीवनपर्यंत माना, जिस सनातन ने उन्हें अस्पृश्यता के खिलाफ आंदोलन चलाने के लिए प्रेरित किया। ये घमंडिया गठबंधन के लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं।’’