प्रधानमंत्री और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात, द्विपक्षीय व्यापार समझौते में हुई महत्वपूर्ण प्रगति का किया स्वागत
नई दिल्ली, 21 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के बीच हुई मुलाकात में भारत-यूएस द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से आज एक बयान जारी करते हुए कहा गया कि दोनों नेताओं ने इस दिशा में हुई महत्वपूर्ण प्रगति का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, “दोनों देशों के लोगों के कल्याण पर केंद्रित पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए वार्ता में हुई महत्वपूर्ण प्रगति का उन्होंने स्वागत किया। इसी तरह, उन्होंने ऊर्जा, रक्षा, रणनीतिक प्रौद्योगिकियों और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की दिशा में जारी प्रयासों को सराहा।
दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की। साथ ही विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और आगे बढ़ने के लिए संवाद और कूटनीति की आवश्यकता पर बल दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति वेंस से मुलाकात के दौरान जनवरी में उनकी वाशिंगटन डी.सी. की यात्रा को याद किया, जहां उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उत्पादक चर्चा की थीं। इसने भारत और अमेरिका के बीच निकट सहयोग के लिए एक रोडमैप तैयार किया था।
प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति, उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके बच्चों को भारत में सुखद और उत्पादक प्रवास की शुभकामनाएं दीं। साथ ही, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ट्रंप को अभिवादन भेजा और इस साल के अंत में उनके भारत आने की आशा व्यक्त की।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति चार दिवसीय भारत यात्रा पर आज दिल्ली पहुंचे। दिन में वे परिवार सहित अक्षरधाम मंदिर गए। उनका आगे जयपुर और आगरा जाने का कार्यक्रम है।
—————