मणिपुर (Manipur) राज्य में फैली हिंसा के विरोध में कांग्रेस नेता और पूर्वोत्तर क्षेत्र असम से लोकसभा सांसद गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे।
संसद भवन में जाने से पहले एक साक्षात्कार में गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है।
गोगोई ने कहा, कि प्रधानमंत्री मणिपुर के लोगों के घाव पर नमक छिड़क रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस समय हम बोल रहे हैं कि वे (PM Modi) मणिपुर जाकर देश की व्यवस्था संभाले, राष्ट्रहित में काम करें उस समय वे यहां भाषण दे रहे हैं।
उन्होेने कहा कि पहली बार हमें ऐसा PM मिला है, जो देश के एक हिस्से में आग लगने के बावजूद अपने भाषण में मग्न हैं।
संसद परिसर में काले कपड़े पहने कांग्रेस ने कहा कि यह काला कपड़ा PM मोदी के अहंकार के खिलाफ है।
बता दें कि मणिपुर में पिछले दिनों से लगातार हिंसा हो रही है। यहां तक कि महिलाओं के साथ भी बहुत ही दर्दनाक और शर्मनाक वारदातें हो रही हैं।
इन्हीं घटनाओं के विरोध में कांग्रेस संसद भवन में अपना विरोध जता रही है।