झारखंड के जमशेदपुर में आज यानी रविवार की सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है जिसके बाद पीएम मोदी का जमशेदपुर में होने वाला रोड शो रद्द कर दिया गया है। मौसम खराब होने की वजह से जमशेदपुर के लिए उड़ान में देरी हो रही है।
बता दें कि बारिश के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टाटानगर रेलवे स्टेशन कार्यक्रम स्थगित हो गया है। प्रदेश बीजेपी की ओर से यह जानकारी दी गई है कि भारी बारिश के कारण जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला लिया गया, लेकिन परिवर्तन महारैली तय समय से होगी।