राजस्थान के जैसलमेर से फाइटर प्लेन क्रेश होने की बड़ी खबर ने हड़कंप मचा दिया। ये हादसा ऐसे वक्त में होना सामने आया जब पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में युद्धाभ्यास चल रहा था।

जानकारी के अनुसार जैसलमेर में सेना के फाइटर प्लेन क्रैश की बड़ी घटना जवाहर कॉलोनी के पास की बताई जा रही है। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि ये फाइटर प्लेन युद्धाभ्यास के लिए ही जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ये अनियंत्रित हो गया और हादसा हो गया।

गौरतलब है कि जल-थल और नभ के क्षेत्र में कार्यरत देश की तीनों सेनाओं का एकीकृत युद्धाभ्यास ‘भारत शक्ति’ आज एशिया की सबसे बड़ी पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर तीनों सेनाओं के लिए स्वदेशी रूप में विकसित हथियारों और उपकरणों की प्रस्तुति फायरिंग रेंज में दी जा रही है।

बताया जा रहा प्लेन क्रेश जिस भवन में हुआ, वहां आधा दर्जन कक्ष बने हुए हैं। यह भील समाज का छात्रावास है, जहां 15 बच्चे पढ़ते हैं। गनीमत रही कि हादसे के दौरान यहां कोई नहीं था।

 

प्लेन क्रेश होने के दौरान मौके पर ज़ोरदार धमाका हुआ। इतनी तेज़ आवाज़ सुनकर घरों व आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और काफी भीड़ जमा हो गई।

बताया जा रहा है कि लड़ाकू विमान में दो पायलट थे, जो हादसे का अंदेशा होते ही पहले ही बाहर आ गए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights