प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अप्रैल को देश में 91 एफएम रेडियो रिले केन्द्रों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे, जिसमें उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले को भी शामिल किया गया है। प्रसार भारती गोरखपुर के एक अधिकारी ने मंगलवार को यहां मीडिया को बताया कि देवरिया जिले के वासियों को अब जल्द एफएम की सुविधा मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी 28 अप्रैल को वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एफएम ट्रांसमीटर का उद्घाटन करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यहां दूरदर्शन के भवन में एफएम ट्रांसमीटर लगाया जाएगा, जो 100 वाट का होगा। इस ट्रांसमीटर के माध्यम से इसका प्रसारण करीब 15 किमी की परिधि में आसानी से सुना जाएगा। देवरिया में एफएम रिले केन्द्र शुरू हो जाने के बाद यहां के लोग स्वस्थ मनोरंजन के साथ-साथ देश-विदेश के खबरों से आसानी से रूबरू होते रहेंगे।