व्हाइट हाउस ने सोमवार को पत्रकार सबरीना सिद्दीकी के ऑनलाइन उत्पीड़न की निंदा की है। सबरीना सिद्दीकी अमेरिका में वॉल स्ट्रीट जर्नल अखबार की रिपोर्टर हैं।
सिद्दीकी को पीएम मोदी से सवाल पूछे जाने के बाद लगातार ट्रोल किया जा रहा है। पत्रकार सबरीना सिद्दीकी ने भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर प्रधानमंत्री मोदी से एक प्रश्न पूछा था।
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इसकी शिकायत व्हाइट हाउस से की थी जिसके बाद ये प्रतिक्रिया आई है। अखबार ने शिकायत में कहा था कि जबसे हमारी पत्रकार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है, तब से भारत के लोग उनका ऑनलाइन उत्पीड़न कर रहे हैं। अखबार ने तर्क दिया कि सबरीना को मुस्लिम होने की वजह से निशाना बनाया जा रहा है।
सोमवार को व्हाइट हाउस प्रेस वार्ता के दौरान, वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक पत्रकार ने जॉन किर्बी से उनके सहयोगी सिद्दीकी के उत्पीड़न पर व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा। इस सवाल के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, “हम उस उत्पीड़न की रिपोर्टों से अवगत हैं। यह अस्वीकार्य है।”
जॉन किर्बी ने कहा कि व्हाइट हाउस कहीं भी, किसी भी परिस्थिति में पत्रकारों के उत्पीड़न की निंदा करता है। व्हाइट हाउस के अधिकारी ने यह भी कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न “लोकतंत्र के सिद्धांतों के विपरीत” है।
पीएम मोदी और जो बाइडेन ने अमेरिका दौरे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान सबरीना सिद्दीकी ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा था कि कई मानवाधिकार संगठन कहते हैं कि आपकी सरकार में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव किया जा रहा है, आपकी सरकार मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों के अधिकारों में सुधार लाने और स्वतंत्र अभिव्यक्ति को बनाए रखने के लिए क्या कदम उठा रही है?
इसके बाद पीएम मोदी ने जवाब में कहा था कि हमारे यहां भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है। अमेरिका की तरह ही भारत में भी लोकतंत्र है। लोकतंत्र हमारी आत्मा है, लोकतंत्र हमारी रगों में दौड़ता है, हम लोकतंत्र में रहते हैं, हमारी सरकार ने लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों को अपनाया है।
कौन है सबरीना?
37 वर्षीय सबरीना सिद्दीकी ने अमेरिका के शिकागो की नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मेडिकल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म से ग्रेजुएशन किया था। वह 24 साल की उम्र में पत्रकारिता कर रही हैं। उनके पिता जमीर भारत-पाक मूल के अमेरिकी नागरिक हैं। उनका जन्म भारत में हुआ था, लेकिन परवरिश पाकिस्तान में हुई थी। सबरीना की मां निशात सिद्दीकी पाकिस्तानी मूल की हैं। वह अमेरिका की मशहूर शेफ हैं। सबरीना के सवालों को लेकर बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने राजनीति से प्रेरित बताया था।