पीएम मोदी का खुद को फैन बताते हुए मस्क ने कहा कि पीएम मोदी नई कंपनियों के लिए सहयोगी हैं और वह उनके लिए खुले हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही स्टारलिंक को भारत लाऊंगा।
मस्क ने कहा कि मैं भारत के भविष्य को लेकर बहुत रोमांचित हूं। मुझे लगता है कि भारत दुनिया के किसी भी दूसरे देश की तुलना में कहीं प्रतिबद्ध है।
पीएम मोदी भारत की बहुत परवाह करते हैं। वह हमे कह रहे हैं कि भारत में निवेश कीजिए, जोकि हम भी चाहते हैं। पीएम मोदी से मुलाकात जबरदस्त रही है। कई साल पहले वह हमारे फ्रीमॉन्ट फैक्ट्री आए थे।
मैं कह सकता हूं कि वह भारत के लिए सही चीजें करना चाहते हैं। वह खुले हुए हैं, नई कंपनियों के लिए मददगार हैं, लेकिन साथ वह यह भी चाहते हैं कि भारत को लाभ मिले।
भारत में सस्टेनेबल एनर्जी के तीनों की स्तंभ को आगे ले जाने की क्षमता है। हम भारत में स्टारलिंग को लाने की सोच रहे हैं जो भारत के ग्रामीण इलाकों के लिए बहुत लाभकारी हो सकता है।
इससे पहले पीएम मोदी ने बिजनेस लीडर्स से मुलाकात को लेकर ट्वीट किया था। जिसके जवाब में मस्क ने ट्वीट करके लिखा, उनसे फिर से मिलना सम्मान की बात है। बता दें कि पीएम मोदी और मस्क की मुलाकात 2015 में टेस्ला फैक्ट्री कैलिफोर्निया में हुई थी।