भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। 6 मई को एयर स्ट्राइक के बाद और 7-8-9 और 10 मई को भारत पाकिस्तान के बीच ड्रोन, मिसाइल, रॉकेट अटैक के बाद बीती शाम दोनों देशों में सीजफायर होने की खबर आई, लेकिन दुश्मन देश ने 3 घंटे के अंदर ही सीजफायर को तोड़ दिया। रात को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में फिर ड्रोन अटैक किए। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात के बॉर्डर वाले जिलों में बीत रात भी ब्लैकआउट रहा। हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन पाकिस्तान एक बार फिर दगाबाज निकला।
अफसर और 5 जवान हो चुके शहीद
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने रात 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीजफायर उल्लंघन की जानकारी दी। विदेश सचिव ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की है। तीनों सेनाओं को फ्री हैंड दिया हुआ है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी, अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर,उधमपुर, आरएसपुरा और सांबा में ड्रोन अटैक हुआ है। LOC पार से लगातार फायरिंग हो रही है।
22 अप्रैल से 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी, ड्रोन, मिसाइल और रॉकेट अटैक में 5 जवान शहीद हो चुके हैं। 60 जवान घायल हैं और 25 आम लोगों की मौत हो चुकी है। 50 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (ADDC) डॉ. राज कुमार थापा की भी पाक सेना की गोलाबारी में जान चली गई। हालात देखते हुए सेना को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।