देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

पीएम मोदी ने कहा कि बाबू जगजीवन राम ने अपना पूरा जीवन गरीबों के लिए सपर्पित कर दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि अनेक वर्षों तक राष्ट्र की सेवा में उन्होंने अपना पूरा जीवन खपा दिया। वह दो चीजें चाहते थे- एक मजबूत भारत और दूसरा लोकतांत्रिक भारत। जब हमने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया तब वह देश के रक्षा मंत्री थे। वह आपातकाल के खिलाफ आवाज उठाने वाले पहले कांग्रेसी नेता थे। जब लोग तत्कालीन प्रधानमंत्री से डरे हुए थे तब बाबूजी ने कहा था कि लोग इस संघर्ष के परिणामों से बिल्कुल न डरे।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। वंचितों और पीड़ितों के अधिकार के लिए उनका आजीवन संघर्ष सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।”

बाबू जगजीवन राम की जयंती पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “समता दिवस पर महान स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक न्याय के पुरोधा व पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि। समता के महानायक, बाबू जी समाज के कमजोर, शोषित एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान एवं उनके न्याय के लिए निःस्वार्थ भाव से संघर्षरत रहे और संसदीय लोकतंत्र की मजबूती के लिए अविस्मरणीय योगदान दिया।”

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा, “बाबू जगजीवन राम जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। बाबूजी ने अपना पूरा जीवन वंचितों, शोषितों और दलितों के अधिकारों के लिए समर्पित किया। उन्होंने उनके हक और भागीदारी को मजबूत कर देश के लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों को मजबूती प्रदान की। उनके विचार और संघर्ष हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट में लिखा, “प्रख्यात स्वाधीनता संग्राम सेनानी, सामाजिक न्याय के पुरोधा, पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। शोषितों-वंचितों के हितों के संरक्षण व संवर्धन के लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया। जन-जन के लिए वे सदैव प्रेरणा-पुंज रहेंगे।”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights