प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ अपने रिश्तों पर चुप्पी तोड़ी है। राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा थी कि सीएम नवीन पटनायक के पीएम मोदी खफा हैं। अब पीएम मोदी ने कहा है कि, ‘उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है।’
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के साथ अपने संबंधों पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं और लोकतंत्र में हमारी कोई दुश्मनी नहीं है।”
पीएम मोदी ने कहा, ”अब सवाल यह है कि क्या मुझे अपने रिश्ते बनाए रखने चाहिए या ओडिशा के भाग्य की चिंता करनी चाहिए। मैंने ओडिशा के उज्ज्वल भविष्य के लिए खुद को समर्पित करने का फैसला किया है और अगर इसके लिए मुझे अपने रिश्तों का बलिदान देना पड़ा, तो मैं उनका त्याग करूंगा और चुनाव के बाद, मैं सभी को समझाऊंगा कि मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।”
#WATCH | On his relations with Odisha CM Naveen Patnaik, Prime Minister Narendra Modi says “We have good relations with the leaders of all the political parties of India and in a democracy we do not have enmity. Now the question is whether I should maintain my relations or worry… pic.twitter.com/WSuakYyyff
— ANI (@ANI) May 28, 2024 ” data-loaded=”true”>
#WATCH | On his relations with Odisha CM Naveen Patnaik, Prime Minister Narendra Modi says “We have good relations with the leaders of all the political parties of India and in a democracy we do not have enmity. Now the question is whether I should maintain my relations or worry… pic.twitter.com/WSuakYyyff
— ANI (@ANI) May 28, 2024