प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंच रहे हैं, पीएम मोदी के इस दौरे को 22 जनवरी यानी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का मेगा रिहर्सल बनाने की तैयारी है। इसलिए जब पीएम मोदी का काफिला धर्मपथ से होते हुऐ राम पथ से गुजरेगा तो अयोध्या वासी और साधु संत उन पर पुष्प वर्षा करेंगे और पीएम मोदी उनका अभिनंदन स्वीकार करेंगे। इसी दिन अयोध्या रेलवे स्टेशन और अंतरराष्ट्रीय मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के साथ-साथ अयोध्या वासियों को करोड़ों की सौगात भी देंगे।
30 दिसंबर को पीएम मोदी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। जानकारी के मुताबिक, पीएम एक रोड शो भी करने वाले हैं, यह रोड शो अयोध्या के एयरपोर्ट से शुरू होकर अयोध्या रेलवे स्टेशन तक करीब 8 किलोमीटर तक का होगा। इस दौरान जब उनका काफिला धर्म पथ से होते हुए राम पथ से गुजरेगी तो अयोध्या वासी और साधु संत सहित भाजपा नेता और कार्यकर्ता उन पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत करेंगे। जिसके बाद पीएम मोदी रेलवे स्टेशन के भवन का भी लोकार्पण के साथ गाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे, फिर वहां से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद पास के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर के अयोध्या की भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुट गई है, एयरपोर्ट के पास से होने वाली रैली के तैयारी का खांचा खींचा जा चुका है और कार्यक्रम में अयोध्या और उसके आसपास के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को भारी संख्या में अयोध्या बुलाया जा रहा है, जिनके कंधे पर इस रोड शो को सफल बनाने की जिम्मेदारी होगी। सूत्रों की माने तो दो लाख से अधिक लोग इस रोड शो में शामिल होने वाले हैं, हालांकि अभी रोड शो को लेकर के सीधे कोई बोलने को तैयार नहीं है।