प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज यानी शनिवार, 08 जुलाई को वारंगल (Warangal) आगमन होगा। पीएम मोदी यहां 6,100 करोड़ रुपए की कई अहम विकास परियोजनाओं की आधारशिला रहेंगे। पीएम मोदी के दौरे से पहले वारंगल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं के बीच अंदरूनी कलह खुलकर सामने आईं।

दरअसल, वारंगल जिले के नरसमपेट निर्वाचन क्षेत्र में गुरुवार 06 जुलाई को बीजेपी नेता रेवुरी प्रकाश रेड्डी और राणा प्रताप के समर्थकों के बीच अंदरूनी कलह झड़प के रूप में सामने आई। इस दौरान दोनों नेताओं के समर्थकों ने पार्टी कार्यालय में एक-दूसरे पर हमला किया। इस दौरान जमकर तोड़फोड़ भी की गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वारंगल जिले के पार्टी ऑफिस में पीएम मोदी के 08 जुलाई के दौरे को लेकर एक बैठक गुरुवार 06 जुलाई को बुलाई गई थी। पीएम मोदी की सभा में भीड़ जुटाने को लेकर रेवुरी प्रकाश रेड्डी और राणा प्रताप के समर्थकों के तीखी बहस के बाद मारपीट शुरू हो गई।

दोनों नेताओं के समर्थकों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद जीतेंद्र रेड्डी की उपस्थिति में रेवुरी प्रकाश रेड्डी और राणा प्रताप के समर्थकों के बीच शुरू हुई झड़प लड़ाई में बदल गई। दोनों गुटों की लड़ाई में बीजेपी दफ्तर में भी तोड़फोड़ की गई। दोनों नेताओं के समर्थकों ने पार्टी दफ्तर के फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया।

इतना ही नहीं, खिड़कियों के शीशे तक तोड़ दिए। इस दौरान दोनों गुटों ने इस घटना के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया। यह झड़प तब हुई जब पार्टी अभी भी गंभीर अंदरूनी कलह से उबर नहीं पाई थी, जिसके कारण दो दिन पहले बंदी संजय को पार्टी अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। नेताओं के एक वर्ग द्वारा खुले विद्रोह की धमकी के बाद केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को नया पार्टी प्रमुख नामित किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights