आम आदमी पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर चलाए जा रहे अभियान के लिए राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने नाखुशी जताई है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के इस अभियान को स्तरहीन और एक अभिजात्य वर्ग का कैंपेन बताया है।
आम आदमी पार्टी लगातार प्रधानमंत्री की डिग्री को फर्जी बता रही है। इस पर उन्होंने डिग्री दिखाओ कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेन में AAP के नेता हर रोज अपनी Degree देश के सामने रखेंगे।
इसी अभियान के तहत दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने अपनी 3 डिग्रियां रखीं। ऐसा करते हुए उन्होंने पीएम मोदी और BJP के नेताओं से अपनी डिग्री दिखाने की मांग की।
AAP के इस अभियान पर राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, “मेरे पास MSc की डिग्री है। मेरे पिता एक आईआईटीयन थे। मेरे दादाजी ने सतत और न्यायसंगत विकास पर कई किताबें लिखी हैं। लेकिन मुझे लगता है कि शैक्षिक योग्यता पर केंद्रित यह राजनीतिक अभियान ऐलीटिस्ट (सिर्फ अभिजात्य वर्ग का) है। 2 अहम राज्यों में जिस पार्टी की सरकार है, उसको इस तरह के अभियान चलाना शोभा नहीं देता है।