लखनऊ । उत्तर प्रदेश अपने अब तक के सबसे बड़े खेल आयोजन की मेजबानी करने को तैयार है। गुरुवार को लखनऊ की बीबीडी यूनिवर्सिटी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 (केआईयूजी) का विधिवत शुभारंभ होगा। पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली केआईयूजी का आधिकारिक उद्घाटन करेंगे। लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ इस ऐतिहासिक अवसर पर खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे।