प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार 20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। पीएम मोदी यहां 32,000 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे।

पीएम मोदी आज लगभग 11:30 बजे मौलाना आजाद स्टेडियम, जम्मू में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में वहां की जनता को ये सौगात देंगे। पीएम मोदी जिन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे, वें स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं।

पीएम मोदी आज क्या-क्या करेंगे?

  • अपने कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के लगभग 1500 नवनियुक्‍त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश वितरित करेंगे।
  • पीएम मोदी ‘विकसित भारत विकसित जम्मू’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे।
  • शिक्षा और कौशल बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में पीएम मोदी लगभग 13,375 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे। जिसमें आईआईटी जम्मू, आईआईएम जम्मू, आईआईटी भिलाई, आईआईटी तिरुपति, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम, आईआईएम बोधगया, आईआईएम विशाखापत्तनम, भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) कानपुर जैसे कई शिक्षा संस्थानों का उद्घाटन और लोकार्पण किया जाएगा।
  • पीएम मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), विजयपुर (सांबा), जम्मू का उद्घाटन करेंगे। इस का शिलान्यास पीएम मोदी ने फरवरी 2019 में किया था। यह एम्स लगभग 1660 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है, जो 227 एकड़ में फैला है। इसमें 720 बिस्तर, 125 सीट वाले मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों वाले नर्सिंग कॉलेज होगा।
  • पीएम मोदी जम्मू हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर में बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान (48 किलोमीटर) और नव विद्युतीकृत बारामूला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किलोमीटर) के बीच नई रेल लाइन सहित अलग-अलग रेल परियोजनाओं का लाकार्पण करेंगे।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अरुणाचल प्रदेश का करेंगे दौरा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 20 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर का दौरा करेंगे। धनखड़ की अरुणाचल प्रदेश राज्य की यह पहली यात्रा होगी। अपने एक दिन के दौरे के दौरान धनखड़ अरुणाचल प्रदेश राज्‍य के 38वें स्‍थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति का ईटानगर के राजभवन में जाने का भी कार्यक्रम है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights