पीएम मोदी आज महाराष्ट्र में करेंगे चुनावी रैली, मुंबई नार्थ में मेगा रोड शो , उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो और चुनावी रैलियां करेंगे।
देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के चारों चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं। चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद अब अंतिम तीन चरणों के चुनाव प्रचार की सरगर्मियां बढ़ रही हैं।
BJP और कांग्रेस समेत तमाम दल चुनावी प्रचार में पूरी ताकत लगा रहे हैं। इसी कड़ी में आज PM मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे और जनता को संबोधित करेंगे। यहां पीएम कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
इसके साथ ही एक रोड शो भी करेंगे। पीएम रोड शो के दौरान जनता को पार्टी द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी देंगे। नरेंद्र मोदी महाराष्ट् में बीजेपी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
इस दौरान वो ढिंढोरी, कल्याण और मुंबई उत्तर-पूर्व लोकसभा में जनसभा करेंगे। ढिंढोरी में पीएम मोदी दोपहर 3.15 बजे चुनावी रैली करेंगे।
वही शाम 5.15 बजे कल्याण में जनसभा को करेंगे संबोधित करते दिखेंगे पीएम। इसके साथ ही वे मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा सीट पर शाम लगभग 6.45 बजे रोड शो करेंगे।
भाजपा की तरफ से इन सभी कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई है।