गोयल ने पेटीएम संस्थापक से की मुलाकात, भारत को डिजिटल भुगतान केंद्र बनाने पर की चर्चा
नई दिल्ली, 26 मई (हि.स)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने वैश्विक फिनटेक और डिजिटल भुगतान पावरहाउस बनाने और भारत में निर्मित भुगतान प्रणालियों को दुनियाभर में निर्यात करने पर चर्चा की।
वाणिज्य मंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी बयान में बताया कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था में भारत की स्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा से मुलाकात की और भारत में फिनटेक, डिजिटल भुगतान और समावेशी ई-कॉमर्स के भविष्य पर चर्चा की।
केंद्रीय मंत्री ने चर्चा के दौरान भारत को वैश्विक फिनटेक और डिजिटल भुगतान पावरहाउस बनाने के सरकार के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। बातचीत में भारत-निर्मित भुगतान प्रणालियों को दुनिया भर में निर्यात करने की क्षमता पर ध्यान केंद्रित किया गया, एक ऐसा क्षेत्र जहां पेटीएम मोबाइल भुगतान, क्यूआर आधारित भुगतान, साउंडबॉक्स, कार्ड मशीन और यूपीआई-आधारित सेवाओं जैसे नवाचारों के साथ अग्रणी शक्ति रहा है।
इसके अलावा दोनों ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) की समावेशी क्षमता पर भी चर्चा की। पड़ोस के किराना स्टोर और छोटे व्यवसाय मालिकों को सशक्त बनाने पर ज़ोर देते हुए बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि पेटीएम जैसे प्लेटफ़ॉर्म इन व्यापारियों को औपचारिक डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र में शामिल करने में कैसे मदद कर सकते हैं, ताकि पहुंच, पारदर्शिता और आर्थिक अवसर में सुधार करके।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर
—————