पीतलनगरी इंडियन चैम्पियन और मुरादाबाद रॉयल ग्रीन की टीमें जीतीं
मुरादाबाद, 03 मई (हि.स.)। स्वमणी क्रिकेट एकेडमी मुरादाबाद के मैदान पर चल रही एसआर पीतलनगरी क्रिकेट प्रीमियर लीग में शनिवार को दो मुकाबले हुए। पीतलनगरी इंडियन चैम्पियन ने सद्भावना रॉयल टीम को 20 रन से और मुरादाबाद रॉयल ग्रीन ने एसआर टाइटंस को 25 रन से हराया।
स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट एकेडमी और रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी की ओर से आयोजित लीग में शनिवार को पहले मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पीतलनगरी इंडियन चैम्पियन निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 165 रन बनाए। जवाब में सद्भावना रॉयल टीम की पूरी टीम 20.4 ओवर में 145 रन पर ही ढेर हो गई।
दूसरे मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए मुरादाबाद रॉयल ग्रीन ने 25 ओवर में आठ विकेट खोकर 185 रन बनाए। जवाब में एसआर टाइटंस की पूरी टीम 22 ओवर में 161 रन पर ही ढेर हो गई।